14 04 2025 ssc gd constable result 2025 23918356 m.webp.jpeg

SSC GD Constable Result 2025: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट कब और कैसे कर सकेंगे चेक, पढ़ें डिटेल


एसएससी की ओर से कॉन्स्टेबल जीडी रिटेन टेस्ट का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। परिणाम की घोषणा होने के बाद जो उम्मीदवार निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे भर्ती के अगले चरण पीईटी एवं पीएसटी के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। रिजल्ट मेरिट लिस्ट/ पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जायेगा जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती के लिए रिटेन टेस्ट का आयोजन 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक करवाया गया था जिसमें 5269500 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद एसएससी की ओर से 4 मार्च को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी और इस पर 9 मार्च तक आपत्तियां मांगी गई थी। अब एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है ताकी वे भर्ती के अगले चरण की तैयारियों को तेज कर सकें।

कब जारी होगा रिजल्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से रिजल्ट इसी माह में घोषित किया जा सकता है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जायेगा। इसके बाद परीक्षार्थी ऑनलाइन माध्यम से ही नतीजों की जांच कर सकेंगे, किसी भी अभ्यर्थियों को पर्सनल रूप से परिणाम की जानकारी नहीं दी जाएगी।

एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स

  • एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।
  • इसके बाद अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे।

SSC GD Constable Result 2025: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट कब और कैसे कर सकेंगे चेक, पढ़ें डिटेल Rehmat Boutique

चूंकि अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है, ऐसे में आप अपने रिजल्ट तक डायरेक्ट पहुंचने के लिए पीडीएफ में conl+f दबाएं और सर्च बार में अपना रोल नंबर लिखें। इससे आप डायरेक्ट ही अपने परिणाम तक पहुंच जाएंगे।

पीईटी-पीएसटी के लिए पात्रता

जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे भर्ती के अगले चरण पीईटी एवं पीएसटी के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। पीईटी में सफल होने के लिए मेल कैंडिडेट्स को 5 किमी की दौड़ 24 मिनट में, 1600 मीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी। फीमेल कैंडिडेट्स को साढ़े 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर, 800 मीटर की रेस 5 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके साथ ही पीएसटी में अभ्यर्थियों को शारीरिक लंबाई/ सीने की माप को भी पूरा करना होगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई की माप भी की जाएगी। इस चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 39,481 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं।

यह भी पढ़ें- RRB ALP 2025: असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई, 9970 पदों पर होंगी नियुक्तियां

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप



Source link

Shopping Cart
Scroll to Top