17 04 2025 jaat collection day 2 23920647 m.webp.jpeg

Jaat Collection Day 8: ‘जाट’ का नहीं कोई जवाब! 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों को बोलना पड़ा SORRY


सनी देओल का नाम उन चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं जिनकी फिल्मों को लोग सिनेमाघरों में उत्साह के साथ देखने जाते हैं। गदर 2 के बाद उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती नजर आ रही है। इस बीच मूवी के 8वें दिन की कमाई (Jaat Collection Day 8) का आंकड़ा सामने आ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के चुनिंदा एक्शन हीरो का जिक्र होगा, तो सनी देओल का नाम सबसे पहले लिया जाता है। 10 अप्रैल को सनी पाजी की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट रिलीज हुई। इसमें उनके ढाई किलो के हाथ से रणदीप हुड्डा टक्कर लेते नजर आए। विलेन के रोल के लिए एक्टर के काम की सराहना की जा रही है। क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने का फायदा भी फिल्म को सीधे तौर पर हुआ है। आइए जानते हैं कि 8वें दिन  बॉक्स ऑफिस पर जाट ने कैसा प्रदर्शन किया है।

सिनेमाघरों में लोगों को जाट फिल्म आकर्षित करने में सफल साबित हुई है। सनी देओल के दमदार डायलॉग और एक्शन सीन्स को सिनेमा लवर्स ने पसंद किया है। फिल्म में सस्पेंस काफी है और थोड़ी कॉमेडी भी देखने को मिली है। रणदीप हुड्डा ने राणातुंगा के किरदार में तारीफ के काबिल काम किया है। हाल ही में उनके चर्च सीन पर ईसाई समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई है। खैर, आलोचनाओं का खास फर्क फिल्म के कलेक्शन पर देखने को नहीं मिला है।

जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

सनी देओल की जाट को ज्यादा बड़ी ओपनिंग नहीं मिली, लेकिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी जरूर हुई। वीकडे पर भी कलेक्शन का बढ़ना फिल्म के लिए एक अच्छी बात है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अच्छा प्रदर्शन जारी है। इस साल की कई फिल्मों पर गोपीचंद मलिनेनी की जाट भारी पड़ती नजर आई है।

Jaat Collection Day 8: ‘जाट’ का नहीं कोई जवाब! 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों को बोलना पड़ा SORRY Rehmat Boutique

Photo Credit- Instagram

ये भी पढ़ें- Jaat Worldwide Collection Day 7: ‘जाट’ के इस सपने को चकनाचूर कर देगी Kesari 2? बदलेगा बॉक्स ऑफिस का समीकरण 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 8वें दिन 2.91 करोड़ का कलेक्शन (Jaat Collection Day 8) किया है। हालांकि, इस आंकड़े में बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं, अभी तक कुल कलेक्शन की बात करें, तो यह 60.41 करोड़ पहुंच चुका है। Jaat Collection Day 8: ‘जाट’ का नहीं कोई जवाब! 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों को बोलना पड़ा SORRY Rehmat Boutique

Photo Credit- Instagram

केसरी चैप्टर 2 से मिल सकती है टक्कर?

अक्षय कुमार की सफल फिल्म केसरी का सीक्वल आ रहा है। केसरी 2 कल यानी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिसपॉन्स मिलने की संभावना है। स्काई फोर्स के बाद अक्षय कुमार की यह दूसरी फिल्म होगी, जिससे पहले दिन 15 करोड़ के बीच ओपनिंग मिल सकती है। खैर, अब देखना दिलचस्प होगा कि इसकी कमाई का असर जाट फिल्म पर पड़ता है या नहीं। संभावना है कि केसरी चैप्टर 2 के आने से जाट को पहले के मुकाबले कम दर्शक मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- Jaat Box Office Day 7: Kesari 2 को बख्शने के मूड में नहीं है ‘जाट’, बुधवार को कर दिया बड़ा खेल

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप



Source link

Shopping Cart
Scroll to Top