14912459e5184f6ecca0a7c4d5995f011744882502116920 original.jpg

Jaat Box Office Collection Day 8 sunny deol Randeep hooda movie to earn only 15 cr to surpass gadar and become sunny deol second highest grosser with chhaava Sikandar sky force list


Jaat Box Office Collection Day 8: सनी देओल की जाट बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता बिताने के बाद भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. यही वजह है कि फिल्म अब सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि यूनिवर्स में तब्दील हो चुकी है. आज ही फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के अगले पार्ट जाट 2 की अनाउंसमेंट भी कर दी है.

सनी देओल की ये फिल्म गदर 2 की ही तरह मास दर्शकों को खुद से जोड़ रही है और सिंगल स्क्रीन्स में खूब पसंद की जा रही है. फिल्म को रिलीज हुए आज 8 दिन हो चुके हैं और फिल्म की कमाई से जुड़े आज के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

साथ ही ये भी जानेंगे कि सनी देओल की फिल्म छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स जैसी इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने के बाद अब कौन सा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच चुकी है.

जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

जाट ने ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, एक हफ्ते में यानी 7 दिनों में 57.97 करोड़ रुपये कमा लिए. फिल्म ने हर दिन कितनी कमाई की उसे अलग-अलग आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं. इसके अलावा, 8वें दिन की कमाई सैक्निल्क के मुताबिक है और 10:25 बजे तक की है. आज की कमाई से जुड़े आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.













दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
पहला दिन9.62
दूसरा दिन7
तीसरा दिन9.95
चौथा दिन14.05
पांचवां दिन7.3
छठवां दिन6
सातवां दिन4.05
आठवां दिन4
टोटल61.97

जाट बनी सनी देओल के करियर की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म

जाट ने 7वें दिन सनी पाजी के करियर में एक और रिकॉर्ड जोड़ दिया है. ये फिल्म बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, गदर 2 (525.1 करोड़) और गदर (76.88) के बाद उनके करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. बता दें कि 2011 में आई यमला पगला दीवाना के पास पहले ये रिकॉर्ड था जिसने 55.28 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि, जाट ने 7वें दिन 57 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते हुए इसे पीछे कर दिया.


जाट बन सकती है सनी देओल की दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसर

साल 2001 में आई ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर के 76.88 करोड़ रुपये से जाट अभी करीब 17 करोड़ रुपये पीछे है. कल और परसों शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में हुआ इजाफा इसे गदर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचा सकती है. हो सकता है जाट बहुत जल्द सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन जाए.

जाट के बारे में

जाट को साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने 100 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया है. फिल्म में सनी देओल लीड कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं, तो वहीं रणदीप हुड्डा और विक्की कौशल की छावा में एक्टिंग कर चुके विनीत कुमार सिंह ने नेगेटिव कैरेक्टर प्ले किया है. सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू भी अहम रोल में दिखे हैं. बता दें कि फिल्म को पुष्पा 2 और गुड बैड अग्ली जैसी फिल्में देने वाले प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है.





Source link

Shopping Cart
Scroll to Top